देवघर, नवम्बर 20 -- सारठ,प्रतिनिधि। साइबर क्राइम के आरोप में सारठ थाने की पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार सारठ थाने की पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के आरोप में कपसा गांव निवासी युवक को सारठ मुख्य चौक से उठाकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। युवक का नाम करीम अंसारी बताया जा रहा है। वहीं थाना क्षेत्र के फुलचुवा गांव से पथरड्डा ओपी क्षेत्र के धनपलासी गांव निवासी कुन्दन कुमार नामक युवक को भी पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के आरोप में हिरासत में लिया गया है। बताया गया कि कुन्दन फुलचुवा अपने रिश्तेदार के घर आया था। जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। इधर पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ व जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...