लखनऊ, जुलाई 30 -- 30 सीटें और बढ़ाई गई सेंटर में, अब 50 लाइनों पर दर्ज होगी शिकायतें -एक महीने में साइबर क्राइम के पीड़ितों को 15 करोड़ रुपये वापस दिलवाए गए डीजीपी ने किया उद्घाटन, डीसीपी दक्षिणी आफिस में खुला ये कॉल सेंटर लखनऊ, विशेष संवाददाता बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ में नेशनल क्राइम हेल्पलाइन नम्बर-1930 का नया कार्यालय बुधवार को शुरू हो गया। लखनऊ के कल्ली पश्चिम स्थित डीसीपी दक्षिणी आफिस में यह कॉल सेन्टर खोला गया है। इस कॉल सेन्टर में अब 20 से बढ़कर 50 लाइनें कर दी गई है। इससे अब पीड़ितों को अपनी शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी। अभी कई बार इन कॉल सेन्टर पर फोन लाइन बिजी रहती थी। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बुधवार को इस कॉल सेन्टर का उदघाटन किया। डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि साइबर क्राइम इस समय सबसे बड़ी चुनौती के रूप में...