देवरिया, दिसम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। साइबर क्राइम टीम ने एक ग्राहक के खाते में 60 हजार रुपये वापस कराने में सफल हुई है। खाते में रुपया आने के बाद ग्राहक के चेहरे पर मुस्कान आ गई। साथ ही ग्राहक ने वापस कराने वाले टीम को धन्यवाद दिया है। मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमीरा के रहने वाले अभयनंदन तिवारी का मोबाइल 17 अक्टूबर को गायब हेा गई। उनके गायब मोबाइल से उनके खाते से 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया गया। इसकी उन्होंने साइबर क्राइम टीम से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद टीम ने जांच शुरू की। टीम के प्रयास से ग्राहक के खाते में रुपया वापस हो गया। खाते में रुपया आने के बाद उनके चेहरे खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...