फरीदाबाद, मार्च 9 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में साइबर अपराधों से बचाव के लिए लोग सतर्क रहें और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी या साइबर क्राइम की घटना होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर सूचना दें। क्योंकि साइबर धोखाधड़ी के मामलों में जितना जल्दी सूचना पुलिस व अन्य संबंधित एजेंसियों तक पहुंचती है। साइबर अपराध को रोकने की संभावना उतना ज्यादा होती है। यह जानकारी रविवार को जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने दी। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है। बैंकिंग धोखाधड़ी, यूपीआई फिशिंग, फेक लिंक और अन्य ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी अनजान कॉल पर बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। यदि किसी व्यक्ति के साथ सा...