देवघर, मई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में साइबर क्राइम पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार के नेतृत्व में थाना के तीर नगर व नागदह गांव में एक गुप्त सूचना के आधार पर साइबर ठगी के अड्डे पर छापेमारी की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक फरार हो गए। लेकिन मौके से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जो आने वाले समय में बड़ी कार्रवाई की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि नागदह गांव के एक ठिकाने से कई संदिग्ध युवक साइबर अपराध में संलिप्त हैं और वहीं से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होने के बाद एसपी ने मोहनपुर थाना प्रभारी को टीम के साथ मौके पर छापेमारी का निर्देश दिया। दोपहर करीब 12 बजे पुलिस टीम नागदह पह...