मुंगेर, मई 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर सदर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर बरदह में रविवार को साइबर क्राइम एवं सड़क सुरक्षा विषय पर एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुंगेर यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव तथा सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। इसमें विद्यालय की सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में डीएसपी श्री रंजन ने विद्यार्थियों को इंटरनेट की सुरक्षा, सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने, पासवर्ड की गोपनीयता, अनजान लिंक पर क्लिक करने से होने वाले खतरे आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम, हेलमेट पहनने औ...