बिजनौर, नवम्बर 28 -- चांदपुर। जगमीत मेमोरियल कॉलेज बबनपुरा में सीओ देश दीपक सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम एवं यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीओ देश दीपक ने छात्रों को बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध किस तेजी से बढ़ रहे हैं और उनसे बचने के लिए कौन-कौन से सुरक्षा नियमों का पालन आवश्यक है। उन्होंने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ओटीपी/बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव तथा ऑनलाइन गोपनीयता बनाए रखने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। यातायात सुरक्षा पर संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का आधार है। हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, स्पीड लिमिट का पालन तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने जैसे बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में सीओ का स्वागत संस्थान के...