लोहरदगा, फरवरी 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर लोहरदगा डालसा पीएलवी शाहिद हुसैन ने तिगरा एवं निंगनी पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर सह डोर टू डोर 90 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत लोगों को साइबर क्राइम, मानव तस्करी को लेकर जागरूक किया। बाल श्रम,मनरेगा और जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले लाभ, मध्यस्थता के माध्यम से सुलह करने के बारे में एवं लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...