रामपुर, अक्टूबर 8 -- अजीमनगर पुलिस ने मंगलवार को गांवों में चौपाल लगाकर साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। आंगा में चौपाल के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकार कीर्ति निधि आनंद ने सरकार की तमाम योजनाएं विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवल योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी दी। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज खौद उत्तम मलिक ने साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक किया। थाना क्षेत्र के सीगनखेड़ा में भी पुलिस सुरक्षा दल की सदस्यों ने महिलाओं एवं बालिकाओं को भी जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...