बिजनौर, दिसम्बर 19 -- नारी शक्ति फ्रेंड्स कॉलोनी समूह की बैठक शुक्रवार को मोहल्ला तोल्लावाला स्थित मंजू सिंह के आवास पर हुई। बैठक में महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें विशेष रूप से साइबर क्राइम से बचाव, नारी शक्ति की भूमिका तथा महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे शामिल रहे। बैठक के दौरान समूह की अध्यक्ष राखी रानी ने महिलाओं को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया और मोबाइल व इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, ओटीपी व निजी जानकारी साझा न करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना संबंधित विभाग को देने की सलाह दी। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और एक-दूसरे का सहयोग करने पर भी जोर दिया। दीपमाला ने कहा इस प्रकार की बैठकों का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक, ...