सहारनपुर, अगस्त 29 -- इस्लामिया डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान एंटी रोमियो इंचार्ज उप निरीक्षक सुधा त्यागी ने छात्र-छात्राओं को महिला उत्पीडऩ के मामलों तथा साइबर क्राइम की जानकारी दी। बताया कि 1090 और 1930 नंबर पर जानकारी देकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं मोबाइल पर आने वाले किसी भी तरह के लिंक या ईमेल को क्लिक न करें। वाईफाई का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। अपना व्यक्तिगत डाटा सुरक्षित रखने के लिए अच्छा एंटी वायरस साफ्टवेयर इस्तेमाल करें। प्राचार्य डॉ. वकील अहमद ने छात्रों को अनुशासित जीवन जीने की सलाह दी। रइस दौरान राखी, मुनेश कुमार और पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...