किशनगंज, फरवरी 26 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता बिहार पुलिस सप्ताह के मद्देनजर मंगलवार को प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज में स्कूली छात्राओं को साइबर क्राइम एवं नारी सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों की जानकारी देकर जागरूक बनाने का पहल किया गया। जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष पुलिस सप्ताह का आयोजन होकर आम जनों को जागरूक बनाकर पुलिस - पब्लिक से जुड़े रिश्ते व सहयोग को प्रभावकारी बनाकर अपराध मुक्त एवं नशा मुक्त समाज की नींव को मजबूती के साथ स्थापित करने की पहल लगातार पुलिस सप्ताह के माध्यम से होता आया है। मंगलवार को बिहार पुलिस सप्ताह के तहत पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज कैप्टन संजय पांडे एवं अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय पहुंचकर स्कूली छात्राओं को साइबर ठगी के प्रति सजग ए...