देवघर, जुलाई 8 -- साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई के तहत देवघर से छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर अपराध के आरोपी वत्स कुमार जायसवाल को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ ले गई। छत्तीसगढ़ के सरकंडा थाना क्षेत्र में दर्ज साइबर क्राइम केस से जुड़ा मामला है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना प्रभारी दलबल के साथ देवघर पहुंचे थे। आरोपी वत्स जायसवाल ट्रांजिट रिमांड की अनुमति लेकर स्वास्थ्य परीक्षण करा अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गई। बताया जाता है कि आरोपी साइबर ठगी के कई मामलों में पहले भी संदेह के घेरे में रहा है। साइबर थाना में उसके नाम से पूर्व में भी रिकॉर्ड हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...