सहारनपुर, अगस्त 29 -- साइबर क्राइम अपराधी भले ही नए-नए हथकंड़े अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हों, लेकिन पुलिस भी लगातार साइबर क्राइम अपराधियों के नेटवर्क पर चोट कर रही है। साइबर क्राइम अपराधी ने एक व्यक्ति को झांसा देकर एक लाख रुपये की नगदी उड़ा ली। पुलिस ने खाता फ्रिज कराकर पीडि़त रुपये उसके खाते में वापस कराए हैं। पीडि़त ने थाना साइबर क्राइम पुलिस का आभार जताया है। एएसपी साइबर क्राइम मनोज कुमार ने बताया कि पुराना आवास-विकास निवासी कंवरदीप सिंह सेठी को अज्ञात आरोपी ने कॉल कर बिजली का बिल जमा कराने का झांसा देकर व्हाटसएप पर लिंक भेजा। इसके बाद आरोपी ने पीडि़त के खाते से 1,63 लाख रुपये उड़ा लिए। पीडि़त ने साइबर क्राइम थाने में सूचना दी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खाते को फ्रिज करा दिया। इसके पश्चात बैंक अधिकारियों से संपर्क कर पीडि़त के खाते...