सहारनपुर, अक्टूबर 16 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 20 मिनट में 8.21 लाख रुपये उड़ा लिए। अज्ञात आरोपी ने 12 बार ट्रांजेक्शन की। पीड़ित के पास न ही कोई कॉल आई और न ही ओटीपी आया। इसके बावजूद खाते से रकम उड़ा ली गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला शिव विहार कॉलोनी निवासी तेजपाल व विनीता शर्मा संयुक्त खाता कोर्ट रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में है। तेजपाल ने दर्ज कराए मामले में कि 13 अक्तूबर सुबह 12 ट्रांजक्शन के जरिए उनके खाते से 8.21 लाख रुपये उड़ा लिए गए। इस दौरान बैंक का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम काम नहीं कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने उसी समय बैंक मैनेजर से की थी। बैंक मैनेजर ने तकनीकी समस्या बताई थी। उसी दिन शाम को...