देवघर, नवम्बर 3 -- देवघर, प्रतिनिधि अलग-अलग दो मामलों में साइबर ठगों ने दो लोगों से 46 हजार रुपए की ठगी कर ली है। दोनों घटनाओं में ठगों ने मोबाइल कॉल और लिंक भेजकर रकम उड़ाई। पीड़ितों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पहले मामले में एक सरकारी कर्मचारी के मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें खुद को बैंक प्रतिनिधि बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुआ है और कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है। ठग ने विश्वास जमाने के लिए कर्मचारी से उनके कार्ड के अंतिम चार संख्या और जन्मतिथि पूछी। उसके बाद एक फर्जी लिंक भेजकर कहा कि वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी डालें। जैसे ही पीड़ित ने ओटीपी साझा किया, उसके बैंक खाते से 26 हजार रुपए निकाल लिए गए। बाद में जब बैंक से संपर्क किया, तब ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने तत्काल सा...