देवघर, जनवरी 30 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले के साइबर थाना की दो अलग-अलग छापेमारी टीमों ने जिले के सारठ, मधुपुर व मोहनपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर साइबर क्राइम में संलिप्त 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद हुए, जिनकी जांच से साइबर अपराध से जुड़े पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। पुलिस के अनुसार छापेमारी में पकड़े गए आरोपियों पर विभिन्न साइबर अपराधों, जैसे धोखाधड़ी, वित्तीय घोटाले और ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है। आरोपियों के पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की जांच के बाद यह साफ हो गया कि वह साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड था, जिन्होंने इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्मों का दुरुपयोग करते हुए लोगों को ठगा था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, थाना प्रभारी ...