देवघर, दिसम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर अपराध मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दो आरोपियों में एक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी से पूछताछ अभी भी जारी है। छोड़ा गया आरोपी मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर गांव का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने उसे रिहा किए जाने के कारणों पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान देर शाम को आरोपी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसकी हालत नाजुक होती देख पुलिस ने उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ। बताया जाता है कि तबीयत सामान्य होने के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी...