देवघर, नवम्बर 1 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी सौरभ ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में साइबर अपराध नियंत्रण से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा कर उसे सख्ती से लागू करने के लिए निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि देवघर झारखंड के उन प्रमुख जिलों में शामिल है जहां साइबर अपराध लगातार चुनौती बन गयी है। इसे रोकने के लिए पुलिस को जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना होगा। अधिकारियों को निर्देश दिया कि साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाकर उनके नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें। बैठक में कुछ बिंदुओं पर विशेष रूप से जोर दिया गया, जिसमें आरोपियों गिरफ्तारी अभियान में तेजी कर साइबर प्रभावित इलाकों में लगातार छापेमारी करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। लगातार पे...