देवघर, जनवरी 28 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर क्राइम के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस बार एक कंपनी आईडीआईओ इंडिया लिमिटेड के खाते से दो करोड़ रुपए की रकम साइबर अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से ट्रांसफर कर दी गई। यह ट्रांजेक्शन बिना किसी ओटीपी के किया गया। हैकिंग के बाद कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने साइबर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना तब सामने आई जब कंपनी अधिकारियों ने देखा कि उनके बैंक खाते से अचानक दो करोड़ रुपए की बड़ी राशि अज्ञात खाते में ट्रांसफर हो गई थी। बताया कि इस ट्रांजेक्शन में कोई भी ओटीपी या अन्य सुरक्षा जांच नहीं की गई थी, जो सामान्यतः बैंक ट्रांजेक्शन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य होती है। बिना ओटीपी ट्रांजेक्शन ने पूरी घटना को और संदेहास्पद बना दिया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अवधेश कुम...