देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने जिले के सारवां थाना अंतर्गत सिरसा जंगल में छापेमारी कर 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सारठ थाना के बरदेही गांव निवासी 28 वर्षीय उपेंद्र कुमार दास, 20 वर्षीय, मुन्ना कुमार दास, जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना के देवलबाड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय मनोरंजन मंडल, मारगोमुंडा थाना के द्वारपहाड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय, दुर्योधन मंडल उर्फ दीपक मंडल, पथरोल थाना के गौनैया गांव निवासी 24 वर्षीय, उत्तम कुमार दास, कझियाटांड़ गांव निवासी 25 वर्षीय, बिजेश रवानी, करौं थाना के जगाड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय रमेश कुमार मंडल, चितरा थाना के ठाढ़ी गांव निवासी 26 वर्षीय सब्दुल रहीम, पालोजोरी थाना के कुगढ़ा गांव निवासी 20 वर्षीय सरफराज अंसारी, 19 वर्षीय जुनैद अंसारी शामिल ह...