देवघर, सितम्बर 12 -- जसीडीह। साइबर क्राइम के एक मामले में गुरुवार को राजस्थान पुलिस जसीडीह पहुंची और थाना क्षेत्र के अंधरीगादर जोरमो गांव में छापेमारी की। हालांकि, आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2024 को राजस्थान के पाली जिले के सोजत सिटी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को बैंक अधिकारी बनकर ठगों ने कॉल किया और खाते की पूरी जानकारी हासिल कर लाखों रुपए की निकासी कर ली। मामले में सोजत सिटी थाना में कांड संख्या- 93/24 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। छानबीन के दौरान राजस्थान पुलिस को पता चला कि जसीडीह थाना क्षेत्र के तीन युवक इस ठगी में शामिल हैं। उसी आधार पर राजस्थान पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव पहुंची, लेकिन आरोपित घर पर मौजूद नहीं थे। ऐसे में पुलिस खाली हाथ लौटना पड़ा। संबंधित मामले ...