देवघर, फरवरी 4 -- देवघर, प्रतिनिधि मध्य प्रदेश के रीवा साइबर सेल की तीन सदस्यीय पुलिस टीम ने सोमवार रात मोहनपुर में छापेमारी की। इस क्रम में एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। साइबर क्राइम के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सुनील कुमार ने साइबर पुलिस को सूचना दी। लोकेशन जांच के बाद टीम मोहनपुर थाना पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से शिव नगर में छापेमारी की गई। वहां एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की गई। जांच में पाया गया कि उसके पास एक सेकेंड हैंड खरीदी गई मोबाइल थी। उस मोबाइल से 25 अगस्त 2024 को एक पुलिस अधिकारी से 97 हजार रुपए की ठगी कर ली गयी थी। युवक को हिरासत में लेने के बाद मामले के बारे में पूछताछ के साथ घर की त...