देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना में गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल फोन व सिमकार्ड की जांच में चौकाने वाला खुलासा हुया है। साइबर अपराध में लिप्त आरोपियों के पास से जब्त सिम कार्ड की तकनीकी जांच के दौरान जानकारी मिली कि 50 प्रतिशत से अधिक सिमकार्ड पश्चिम बंगाल और नेपाल से मंगाए गए हैं। यह साइबर ठगी के नेटवर्क के अंतरराज्यीय से अंतरराष्ट्रीय विस्तार की ओर संकेत करता है। इससे जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। साइबर थाना की टेक्निकल टीम द्वारा आरोपियों से बरामद सिमकार्ड की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान पाया गया कि बड़ी संख्या में सिमकार्ड ऐसे हैं जो झारखंड के नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और सीमावर्ती देश नेपाल से प्राप्त किए गए थे। सिमकार्ड फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर निकलवाए जाते हैं और बाद में देवघ...