देवघर, सितम्बर 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के राजा बगीचा निवासी रिंकू रंजन फ्लिपकार्ट से रिफंड लेने के प्रयास में साइबर ठगी का शिकार हो गया। एक सप्ताह पहले फ्लिपकार्ट से कुछ सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जो खराब निकल गया। रिंकू ने सामान को वापस लौटा दिया, लेकिन रिफंड की राशि लंबे समय तक खाते में नहीं आई। परेशान होकर इंटरनेट पर फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर नंबर खोजा और एक नंबर पर कॉल किया। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने खुद को फ्लिपकार्ट अधिकारी बता रिंकू से समस्या के बारे में पूरी जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद कॉल अचानक कट हो गया। लगभग आधे घंटे बाद, किसी दूसरे नंबर से रिंकू के पास कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को फिर से फ्लिपकार्ट प्रतिनिधि बताते हुए रिंकू से पर्सनल जानकारी मांगी और एक लिंक भेजकर फॉर्म भरवाया। फॉर्म भरने के बाद भी ठग अपने मकसद...