देवघर, फरवरी 3 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरलास जंगल में छापेमारी कर साइबर क्राइम में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन और 14 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग पूरे देश में साइबर क्राइम के लिए किया गया था। आरोपियों में जसीडीह थाना के जमनी गांव निवासी 22 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह, गोविंदपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार दास, पथरोल थाना के गौनैया गांव निवासी 21 वर्षीय खुशवंत कुमार दास, देवीपुर थाना के बेलटीकरी गांव निवासी 23 वर्षीय रमेश कुमार दास, सारठ थाना के चकरमा गांव निवासी 25 वर्षीय मनोज कुमार दास, पथरोल थाना के सिमरातरी गांव निवासी 20 वर्षीय संजीत कुमार दास और खागा थाना के रघुवाडीह गांव निवासी 22 वर्षीय अलीमुद्दीन अंसारी शामिल है। पुलिस के अन...