देवघर, जून 13 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में साइबर क्राइम के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई मुख्य रूप से रिखिया और सारठ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में की गई, जहां साइबर धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुबह-सुबह एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस के अनुसार, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, फर्जी पहचान पत्र जैसे कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। सभी चीजों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों का संबंध किस स्तर के साइबर गिरोह से है और क्या ये किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं। फिलहाल सभी से मामले के ...