देवघर, दिसम्बर 1 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर थाना पुलिस ने मोहनपुर और सारवां थाना क्षेत्र के दो गांवों में छापेमारी कर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को पिछले कुछ समय से इन इलाकों में साइबर ठगी से जुड़े गिरोहों के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी। जानकारी के आधार पर साइबर थाना टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए गए पांच युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन, कई सिमकार्ड, कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं। सभी उपकरणों की जांच साइबर विशेषज्ञों की तकनीकी टीम द्वारा की जा रही है, ताकि ठगी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। हलांकि मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी नह...