बुलंदशहर, अगस्त 20 -- साइबर अपराधियों ने एक पशु चिकित्सक के दो बैंक खातों से तीन लाख रुपए निकाल लिए। कोतवाली शिकारपुर क्षेत्र के भटोला गांव निवासी पशु चिकित्सक डॉक्टर सत्यदेव शर्मा ने साइबर सेल और पुलिस में शिकायत करते हुए कहा है कि उनके शिकारपुर में पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते हैं। उनके मोबाइल पर कॉलर द्वारा योनो एप डाउनलोड करने के लिए कॉल किया गया था। ऐप डाउनलोड करने के बाद फोन बहुत गर्म रहने लगा और बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज होने लगी। इसी बीच दोनों खातों से तीन लाख रुपए की कटौती होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने अपने खाता बंद कराते हुए साइबर सेल में शिकायत की। सेल में अधिकारियों ने फोन की जांच की तो गोपनीय तरीके से ऐप डाउनलोड होना मिला, जिसे डिलीट कर दिया गया। पीड़ित पशु चिकित्सक की तहरीर पर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ ...