देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर। पुलिस ने साइबर क्राइम मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दोनों से साइबर थाना में पूछताछ की जा रही है। हालांकि मामले को लेकर पुलिस किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रही है। सूत्रों के अनुसार दोनों संदिग्धों पर फर्जी कॉल कर लोगों को बैंक अधिकारी बनकर ठगने, ओटीपी और खाता संबंधित जानकारी लेकर खाते से रुपए उड़ाने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस को उनके मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पूछताछ के दौरान साइबर फ्रॉड के नेटवर्क और साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच में कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...