देवघर, अगस्त 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दो अलग-अलग मामलों में साइबर अपराधियों ने 52 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। दोनों पीड़ित अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचे, जहां घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है। नगर के ऊपर बिलासी मोहल्ला निवासी युवक ने थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया था, जिसे क्लिक करते ही उसके बैंक खाते से तीन बार में कुल 30 हजार रुपए कट गए। पीड़ित के अनुसार, लिंक एक डिलीवरी सर्विस के नाम से भेजा गया था, जिसमें पार्सल कंफर्म करने के बहाने क्लिक करने के कहा गया था। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया, बैंक खाते से पैसे कटने का संदेश आया। दूसरा मामला कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमप...