देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर अपराधियों ने जिले में दो लोगों से 52 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली है। दोनों मामलों को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है। पहला मामला कुंडा थाना के रौशन गांव निवासी बाइक मिस्त्री प्रदीप कुमार से जुड़ा है। बताया है कि शनिवार सुबह अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत एक मुश्त एक लाख रुपए मिलने की बात कही। उस व्यक्ति ने योजना का लाभ देने के बहाने रोहन से उसके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ली। कुछ ही मिनटों में उसके खाते से 22.3 हजार रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। घटना के बाद जब रोहन को ठगी का एहसास हुआ, तो तुरंत साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। वहीं जसीडीह थाना क्षेत्र के ही मसनजोरा गांव निवासी सुदीप यादव ने बताया कि अज्ञात व्यक...