देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि दो लोगों ने 22 हजार 900 रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई है। नगर को शिव बिहार कॉलोनी बरमसिया निवासी 26 वर्षीया महिला के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को सरकारी अधिकारी बता ठगी कर ली गयी। फोन करने वाले ने बताया कि दस्तावेज़ों में कुछ समस्या है, समाधान के लिए तुरंत ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। डर और भ्रम में फंसकर निर्देशों के अनुसार लिंक पर क्लिक करने से बैंक खाते से 12,500 रुपए कट गए। पैसे कटने पर शक होने के बाद साइबर हेल्पलाइन व थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं नगर के बावनबीघा निवासी चंद्रिका कुमार से ऑनलाइन खरीदी-बिक्री के प्लेटफॉर्म पर सामान बिक्री के क्रम में अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क कर एडवांस भेजने के नाम पर फर्जी पेमेंट लिंक भेज दिया। जैसे ही लिंक पर क्लिक कर बैंक डिटे...