देवघर, जून 11 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पर साइबर ठगी में शामिल होने का संदेह है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और कई सिमकार्ड जब्त किए हैं, जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए दोनों युवक अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। दोनों को संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों में लिप्त पाया गया है, जिनमें फर्जी कॉल, बैंक खातों से छेड़छाड़ और ओटीपी धोखाधड़ी शामिल हो सकती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम यूनिट ने मोबाइल लोकेशन और तकनीकी डेटा के आधार पर युवकों को चिन्हित किया। उसके बाद संयुक्त छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों युवकों ने ...