देवघर, जून 7 -- देवघर, प्रतिनिधि। दमन साइबर सेल ने मोहनपुर थाना के शिवनगर गांव में छापेमारी की है। साइबर अपराध के मामले में वांछित मुख्य आरोपी की तलाश में पहुंची दमन पुलिस ने गांव से चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। दमन साइबर सेल ने शिवनगर में दो दिनों के भीतर पांच बार छापेमारी की। पकड़े गए संदिग्धों के पास से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए। जब्त मोबाइल और सिम जांच के बाद पता चला कि उपयोग साइबर ठगी में किया जा रहा था। पुलिस को मिले तकनीकी साक्ष्यों से पुष्टि हुई कि आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन ठगने के काम में लिप्त थे। चारों आरोपियों को साइबर थाना भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के माता-पिता और अन्य परिजनों को मामले की जानकारी देने के साथ न...