देवघर, नवम्बर 6 -- देवघर,प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों ने लोगों को अपने जाल में फंसाकर हजारों रुपए की ठगी कर ली है। घटना के बाबत तीन लोगों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। अज्ञात ने फोन कॉल, लिंक और ऐप के जरिए उनसे कुल 99 हजार रुपए की ठगी की है। जागृति नगर निवासी संजीव कुमार ने बताया है कि एक कॉल आया, जिसमें व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बता उनके एटीएम कार्ड का केवाईसी अपडेट नहीं होने की जानकारी देकर अपडेट करने के नाम पर लिंक भेजा। जैसे ही लिंक खोला, खाते सेRs.35 हजार रुपए गायब हो गए। वहीं कुंडा रौशन मोड़ की अंजली देवी ने बताया कि ओएलएक्स पर मोबाइल फोन बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। उसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को सेना का जवान बताते हुए बात की और ऑनलाइन एडवांस देने की बात कही। गूगल पे के माध्यम से क्यूआर कोड भेजा गया। स्कैन करते ही उन...