देवघर, जून 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में अज्ञात व्यक्तियों ने कुल 1.69 लाख रुपए की ठगी कर ली। गुरुवार को पीड़ितों ने साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तीनों घटनाएं अलग-अलग जगहों से सामने आई हैं, परंतु सभी में एक समानता यह है कि अपराधियों ने विश्वास में लेकर या झूठी जानकारी देकर ठगी को अंजाम दिया। पहला मामला सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जरका गांव निवासी सोनी देवी का है। पुलिस को बताया कि बुधवार को मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को एक कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए घर बैठे छोटा-मोटा बिजनेस कर पैसे कमाने की जानकारी दी। उसने पीड़िता को व्हाट्सएप पर कई वीडियो-फोटो भेजे, जिससे उसके झांसे में आ गई। आरोपी ने उनसे कई प्रकार की व्यक्तिगत और बैंक संबंधित जानकारियां मां...