देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना में बुधवार व गुरुवार को तीन अलग-अलग महिलाओं ने ऑनलाइन उत्पीड़न और अश्लील सामग्री शेयर किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। तीनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नगर के कृष्णापुरी निवासी महिला ने आवेदन देकर बताया कि अज्ञात ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर अश्लील तस्वीरें शेयर कर दी हैं। महिला के अनुसार, लंबे समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रही थीं, लेकिन हाल ही में पता चला कि किसी ने निजी तस्वीरों का दुरुपयोग कर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले हैं। मामले में महिला ने साइबर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाए जाने से जुड़ा है। इस घटना में पीड़िता ने बताया कि किसी अज्ञात...