देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर और मोहनपुर थाना की संयुक्त टीम ने सोमवार व मंगलवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीन गांव दोमुहान, कल्होड़िया व सलगती गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी में तीनों गांवों से 1-1 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। तीनों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं। जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गांवों में कुछ युवक साइबर ठगी में लिप्त हो सकते हैं। सूचना पर साइबर थाना टीम ने दबिश दी और तीनों गांवों में एक साथ कार्रवाई की। हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से साइबर थाना में पूछताछ की जा रही है। बरामद मोबाइल और अन्य डिवाइस की टेक्निकल टीम जांच कर रही है। डिवाइस से डिलीट किए गए डेटा, कॉल रिकॉर्ड, ट्रांजेक्शन डिटेल, सोशल मीडिया ...