देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए पांच संदिग्धों में कुछ पथरोल थाना क्षेत्र के मलमला जबकि अन्य सारठ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी के पास से साइबर क्राइम करने वाले डिवाईस जब्त किए गए हैं। पुलिस ने संदिग्धों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। जब्त उपकरणों की तकनीकी जांच कराई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उपयोग किस प्रकार की गतिविधियों के लिए किया जाता था। बरामद मोबाइल और सिम कार्ड से कई ऐसे संदिग्ध नंबरों पर संपर्क किए जाने के प्रमाण मिले हैं, जिन्हें साइबर धोखाधड़ी में उपयोग किए जाने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...