देवघर, जून 27 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर अपराध पर लगाम को लेकर साइबर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उसी क्रम में बुधवार को साइबर थाना पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन संदिग्ध साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपी ऑनलाइन ठगी मामलों में संलिप्त बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार साइबर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक फर्जी कॉल, ओटीपी पूछकर बैंक खातों से पैसे उड़ाने और केवाईसी अपडेट के नाम पर आमजन को ठगने के धंधे में लिप्त है। सूचना के आधार पर साइबर थाना टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया। उनके पास से कई मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, बैंक पासबुक और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। साथ ही उनके मोबाइल से...