देवघर, अक्टूबर 31 -- देवघर,प्रतिनिधि साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने युवकों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं। फिलहाल सभी से साइबर थाना में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एसपी सौरभ के निर्देश पर की गई। साइबर थाना टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक संगठित होकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में जंगलों और सुनसान इलाकों में बैठकर साइबर ठगी की गतिविधियां चला रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर गुरुवार शाम अलग-अलग इलाकों में एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से कई मोबा...