देवघर, अप्रैल 23 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ पुलिस ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सारठ व पथरोल थाना क्षेत्र के पितंगिया गांव में मंगलवार को छापमेरी की। जानकारी के अनुसार सारठ पुलिस ने साइबर थाना देवघर पुलिा के साथ पथरोल थाना क्षेत्र के पितंगिया व पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बभनकुंड गांव में छापमेरी कर कई साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में छह को लिए जाने की जानकारी मिल रही है, जिसे साइबर थाना देवघर भेज दिया गया है। वहीं चार आरोपियों से सारठ थाने में पूछताछ करने के साथ मोबाइल आदि की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने साइबर आरोपियों के नाम बताने से इंकार किया है। पुलिस पर हमले का आरोपी धराया : सारठ थाना के पिंडारी गांव में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ मारपीट मामले के तीसरे आरोपी पिंडारी गांव निवासी मिताउल शेख ...