देवघर, दिसम्बर 10 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने जिले के सारठ थाना क्षेत्र के अलग-अलग जंगल-झाड़ी में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सभी को साइबर थाना लाया गया है। सबों से बारी-बारी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि मामले में पुलिस ने अबतक किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी सारठ थाना के रघुनाथपुर में किया गया है। जहां से तीन को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम ने उसी थाना क्षेत्र से एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लिया है। सभी के पास से मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद किया गया है। सभी की जांच साइबर थाना की टेक्निकल टीम द्वारा करायी जा रही है। पूछताछ व मामले की जांच-पड़ताल के दौरान साइबर क्राइम का प्रमाण मिला है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है...