देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर। साइबर थाना में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर साइबर क्राइम से जुड़े मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। सभी के पास से मिले मोबाइल, सिम कार्ड की जांच भी टेक्निकल टीम द्वारा की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि सोमवार को कुंडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव के सुनसान ठिकाने में साइबर क्राइम संचालित होने की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार संदिग्ध युवकों को हिरासत लिया था। पूछताछ के बाद सभी को साइबर थाना भेजा गया है। मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...