देवघर, अगस्त 6 -- सारठ। साइबर थाना के नेतृत्व में सारठ थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में चार साइबर आरोपियों को हिरासत में लेकर साइबर थाना देवघर भेज दिया। इस बाबत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारठ थाना क्षेत्र के झगराही एवं चितरा थाना क्षेत्र के असबनी गांव से एक-एक युवक को हिरासत में लिया गया है। वहीं छापेमारी के दौरान सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरा एवं डुमरिया गांव से एक-एक युवक को साइबर क्राइम में आरोप में हिरासत में लेकर साइबर थाना देवघर ले जाने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर क्षेत्र में साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। आए दिन क्षेत्र में छापेमारी कर क्षेत्र के दर्जनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्...