देवघर, मार्च 2 -- देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना के घोरलास जंगल में छापेमारी कर साइबर अपराध में लिप्त आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ऑन-लाइन ठगी और साइबर अपराध के जरिए लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार शाम छह बजे न्यायधीश के आदेश पर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में रिखिया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव निवासी रवि कुमार दास, खागा थाना क्षेत्र के कांकी गांव निवासी फरीद अंसारी, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरसाला गांव निवासी मुकेश कुमार दास, पथरोल थाना के लखीबाजार गांव निवासी विक्रम कुमार दास, मधुपुर थाना के पसिया गांव निवासी रमेश कुमार दास, आदेश कुमार दास, राजाबांध गांव निवासी बबलू कुमार दास और पसिया गांव निवासी विकास चंद्र दास शामिल हैं। सभी आरोपियों के पास से आठ मोबाइल और 12 सिम कार्ड जब्त किए...