देवघर, अगस्त 20 -- देवघर। साइबर पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के आमगाछी-पारोडाल गांव में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम से जुड़े एक युवक को हिरासत में लिया है। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही अन्य कई संदिग्ध मौके से फरार हो गए। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से गहन पूछताछ कर रही है। फरार आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आमगाछी-पारोडाल इलाके में कुछ युवक साइबर ठगी के अवैध धंधे में संलिप्त हैं। सूचना के आधार पर साइबर थाना टीम ने इलाके में छापेमारी की। उस दौरान एक युवक को रंगेहाथ दबोच लिया गया, जबकि अन्य आरोपी जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए युवक के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, और कुछ कागजात बरामद हुए हैं। इन सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच साइबर थाना की टेक्निकल ट...