देवघर, जून 15 -- देवघर,प्रतिनिधि साइबर पुलिस ने शनिवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की। छापेमारी में आठ साइबर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद तीन संदिग्धों को पीआर बॉण्ड पर छोड़ दिया गया, जबकि बाकी पांच से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई जिले के नगर, मोहनपुर, सारठ, मधुपुर और पालोजोरी थाना क्षेत्र में की गई। जानकारी के अनुसार साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि इन इलाकों में कुछ लोग फर्जी सिम, बैंक खाता और ऑनलाइन धोखाधड़ी में संलिप्त हैं। इसी सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर तड़के छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्धों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, फर्जी दस्तावेज और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े बैंक पासबुक बरामद किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि सामग्रियों के जरिए ब...