देवघर, अप्रैल 14 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर रविवार दोपहर 12 बजे तक चली इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान साइबर अपराध में संलिप्त होने के आरोप में 18 युवकों को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 मोबाइल फोन और 30 सिम कार्ड बरामद किए हैं, जो साइबर अपराध में इस्तेमाल किए जा रहे थे। सभी उपकरणों की जांच साइबर थाना की तकनीकी टीम द्वारा की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन-किन लोगों को ठगा गया है और किन राज्यों या जिलों तक इस गिरोह की पहुंच थी। साइबर थाना के अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी युवकों से ...